सारण प्रीमियर लीग के लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन अब 30 सितंबर तक होगा

0

छपरा : आज दिनाँक 25/9/2023 को SPL बोड कमिटी की बैठक हुई जिसमें अभी तक SPL में केवल 4 टीमों का निबंधन आया है बाकी 4 टीमों के लिए निबंधन कि दिनांक 30/9/2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया SPL में खेलने हेतु जिला के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन SPL कमिटी के पास कराना अनिवार्य है।

SPL में निबंधन खिलाड़ियों को 3 ग्रुप में बाटा जाएगा जिसमें हर ग्रुप से खिलाड़ियों को लेना अनिवार्य है खिलाड़ियों को निबंधन के लिएहाई टेक व्हील केयर राम राज्य चौक दहियावाँ छपरा में फॉर्म उपलब्ध रहेगा MOB NO 8210340805 पर सम्पर्क कर सकते हैं इसकी जानकारी प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह सचिव विपिन कुमार सिंह संयोजक राजेश राय ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here