जिला संघो के आपसी विवाद में बीसीए अपना हस्तक्षेप बंद करें: रितेश कुमार

0

पटना : बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के प्रमुख सलाहकार श्री रविशंकर प्रसाद सिंह जी पूर्व सचिव बिहार क्रिकेट संघ जिनके कार्यकाल के समय जिला संघो पर लोढ़ा समिति के सिफारिश को लागू किया गया जिसे जिला संघो ने अडाप्ट किया फिर क्यों बीसीए जिला संघो मे रिड्रेसल ग्रीवेंस के मामले में हस्तक्षेप कर रही है ।

मैं ये श्रीमान से जानना चाहता हूं कि क्या बीसीए ने जिला संघो के ऊपर से लोढ़ा सिमिति के सिफारिश को हटा दिया है अगर इसे हटा दिया गया है तो बीसीए इसको अपने ऑफिशल वेबसाइट पर प्रदर्शित करें अगर नही हटाया गया है तो जिला संघो के रिड्रेसल ग्रीवेंस(आपसी विवाद) मे हस्तक्षेप बंद करें अन्यथा इसपे हमलोग कानून का दरवाजा खटखटाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here