शानदार गेंदबाजी की बदौलत टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर किशनगंज विजयी।

0

कटिहार : ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर किशनगंज बनाम एकलव्य क्रिकेट अकादमी ठाकुरगंज के बीच तीन मैचो की सीरीज में एक-एक में जीत कर पहुंची दोनों टीमों के बीच आज फाइनल मुकाबला 25-25 ओवर का खेला गया

जिसमें टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर के कप्तान शौर्य कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21.3 ओवरों में सभी विकेट होकर मात्र 96 रन ही बना सकी जिसमें देव कुमार 23 रन शौर्य कुमार ने 18 रन एवं आहान प्रथम ने 11 रनों का योगदान दिया वहीं एकलव्य क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलाम यासीन ने तीन अंकित ने तीन रवि कुमार ने दो एवं अविनाश यादव ने एक विकेट हासिल किया।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकलव्य क्रिकेट अकादमी की शुरुआत अच्छी रही परंतु टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने कसी हुई गेंदबाजी एवं शानदार क्षेत्ररक्षण से एकलव्य क्रिकेट अकादमी को 86 रनों पर ही ढेर कर दिया एकलव्य क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मानव ने 25 रन एवं रवि कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया वहीं टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नयरित दास ने तीन विकेट जेद एवं शुभम कुमार ने दो-दो विकेट एवं प्रियांशु ने एक विकेट हासिल किया।

4.3 ओवर में दो मैडन और 5 रन खर्च कर तीन विकेट लेने वाले नेयरित दास को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ़ द मैच नयरित दास को किशनगंज जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह ने ट्रॉफी प्रदान किया वही मैन ऑफ द सीरीज गुलाम यासीन को टारगेट क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर ने ट्राफी प्रदान किया उपविजेता टीम को ठाकुरगंज क्लब के सचिव सह पत्रकार बीरबल महतो ने ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं विजेता टीम को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कच्चूदह के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here