वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के लिए सारी तैयारी पूरी, कल से आगाज

0

पटना, 15.10.2023। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा दिनांक 16.10.2023 से 19.10.2023 तक पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में होगा।

पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है कल सुबह 10 बजे रंगारंग उद्घाटन होगा जबकि रेनबो मैदान कंकरबाग मे सुबह 10:30 बजे से U14 बालक क्रिकेट का चयन प्रकिया सुरु होगा जबकि U17 अक्टूबर 17 को जबकि U19 अक्टूबर 18 को बालिका राज्यस्तरीय ओपन चयन प्रकिया 30 अक्टूबर को होगा।क्रिकेट की चयन प्रक्रिया अरुण कुमार सिंह, रूपक कुमार, शशीभूषण कुमार, संजय सिंह, शिखा की देख रेख में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here