पीएसएफए ब्लू कब्स का दूसरा दिन पीएसएफए की जीत से हुआ खत्म।

0

पटना : आज टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाने बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, भूतपूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय दयाल, भूतपूर्व साई प्रशिक्षक नंदकिशोर प्रसाद, अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्देशक सुमित प्रकाश, भूतपूर्व खिलाड़ी प्रभु दयाल मौजूद रहें।

आज के मैच परिणाम कुछ इस प्रकार रहा :-

  • ओपन माइंड बिरला बनाम डीपीएस सुपर स्क्वायड बी / परिणाम (1-1) से ड्रॉ
  • (बालिका वर्ग ) डीपीएस बी बनाम ओपन माइंड बिरला / परिणाम (2-1) से डीपीएस जीता
  • (बालक वर्ग) संत माइकल बी बनाम टर्फ अरेना / परिणाम (0-1) से ओपन माइंड बिरला जीत हुई
  • (बालिका वर्ग) संत माइकल बी बनाम एलवीएस सी / परिणाम (1-0) से संत माइकल जीता

बालक वर्ग

  • एलवीस ए बनाम डीपीएस ए / परिणाम (2-0) एलबीएस ए जीता
  • एलवीसी बी बनाम एलबीएस धनुष /परिणाम (0-1) एलबीएस बी की हार
  • एलबीएस सी बनाम अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी / परिणाम (0-4) अल्फा स्पोर्ट्स की एलवीएस वी पर बड़ी जीत
  • जीएफए बनाम केडीएफए / परिणाम (2-1) से जीएफए जीता
  • पीएसएफ टाईगर्स बनाम एलबीएस डी / परिणाम (2-1) से पीएसएफ टाइगर्स जीता
  • एलवीएस पृथ्वी बनाम संत माइकल बी / परिणाम (0-5) से संत माइकल बी की बड़ी जीत।
  • उपरोक्त बातें पीएसएफए एकेडमी के हेड कोऑर्डिनेटर पंकज सोमवंशी ने बताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here