सीनियर महिला टी -20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार की टीम त्रिवेन्द्रम के लिए रवाना

0

पटना: बिहार की सीनियर महिला वर्ग की टीम टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने लिए त्रिवेन्द्रम के लिए रवाना हो गई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जिया उल आरफीन और महाप्रबंधक (एंटी करप्शन) अजीत पांडे ने टीम को पटना एयरपोर्ट पर शुभकामना देते हुए विदा किया।

यह टीम इस टूर्नामेंट में बिहार को कुल छ्ह मैच खेलना है। जिसमें 19 को पंजाब से, 20 को हरियाणा से, 22 को त्रिपुरा से, 24 को रेलवे से, 26 को असम से तथा 28 अक्टूबर को सिक्किम से मैच खेलेगी।

टीम इस प्रकार है:

अपूर्वा कुमारी (कप्तान), प्रीति कुमारी आर्या सेठ (उप-कप्तान), हर्षिता भारद्वाज, प्रगति सिंह, श्रुति गुप्ता, अमीषा कुमारी अंशु, प्रीति प्रिया, रचना सिंह, पुजा कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, साना अली, ज्योति कुमारी।

सपोर्ट स्टाफ: कोच-शुभ लक्ष्मी, फिजियो: माधुरी सिंह, ट्रेनर; प्रियंका कुमारी, मैनेजर: स्वेता सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here