खेल प्रसंशकों ने बीबीएफआई अध्यक्ष नवल यादव का भव्य स्वागत किया

0

पटना : भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत सदस्य,बिहार विधान परिषद (पटना शिक्षक निर्वाचन) प्रो.नवल किशोर यादव के आज पटना आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों,पदाधिकारियों व खेल प्रसंशकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी अजय यादव,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार गुप्ता, राकेश रंजन,सदस्य शिव नारायण पाल,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,मोनू कुमार,नितीन कुमार,प्रशांत कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी व पदाधिकारी शामिल थे।

ज्ञातव्य हो कि 15 अक्टूबर को भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) में सम्पन्न हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के वर्ष 2023-27 के लिए चुनाव में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here