सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर हार गया बिहार,बाबुल लगातार फ्लॉप

0

पटना, 21 अक्टूबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में शनिवार को खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 8 विकेट से हराया।मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी बीकेसी पर खेले गए मैच में टॉस हिमाचल प्रदेश ने जीता और बिहार को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बना कर 164 रन का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश को दिया, जिसे हिमाचल की टीम ने दो विकेट पर 13.4 ओवर मेन 168 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

 बिहार की ओर से बिपिन सौरभ ने शानदार 80 रन, गौरव जोशी ने 13 रन, सकीबुल गणि ने 31 रन, सचिन कुमार सिंह ने 17 रन का योगदान टीम के लिए दिया।हिमाचल की ओर से एम जे डागर ने 2 विकेट तथा आर आर धवन, ए पी वशिष्ठ और मुकुल नेगी ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। ईसी सेन ने 37,पीएस चोपड़ा ने 48,एस एल वर्मा ने नाबाद 53 और एपी वशिष्ठ ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। बिहार की ओर से परमजीत सिंह ने 34 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here