सारण प्लेयर्स लीग की आवश्यक बैठक संपन्न, देखें क्या हुआ निर्णय

0

सारण : सारण प्लेयर्स लीग का आवश्यक बैठक सभी टीम के ऑनर के साथ होटल अमितांश सलेमपुर छपरा में दिन के 11 बजे हुआ जिसमें मैच की तिथि को बढ़ाने का विचार हुआ जो की छठ पूजा के बाद किया जाएगा पूर्व की तिथि पर राजेन्द्र स्टेडियम उपलब्ध नहीं था इसलिए तिथि को बढ़ाया गया।

इस बैठक में सभी टीम के सामने लॉटरी सिस्टम के माध्यम से टीम का टाई सीट बनाया गया इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी उर्फ अनु सिंह. संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा.संजय कुमार सिंह. प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह . सुनील कुमार सिंह. डॉ सुरेश प्रसाद सिंह . अमित जी. राजेश राय. रमेश कुमार सिंह. अमिताभ कुमार. राजेश फैशन. ऋषभ राज. आदित्य राज . चन्दन सिंह. अवधेश कुमार. रंजन कुमार. संजय राय उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here