बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की बिहार की अंडर-23 टीम, आकाश राज को कमान

0

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने दिनांक 28.10.2023 से बंगलोर में होने वाली MENS U-23 STATE A TROPHY में भाग लेने वाली बिहार की टीम एवं सपोर्ट स्टाफ की सूची जारी कर दिया है।

बताया गया है की चयन समिति के निर्देश पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यह लिस्ट जारी किया गया है यह टीम अगले 2 मैचों के लिए जारी किया गया है। लेकिन इसके साथ ही बीसीए 26 खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में रखा है। साथ ही टीम की कमान आकाश राज के हाथों में सौपा गया है।

टीम लिस्ट एवं स्टैंड बाई खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार से है :-pdf_1698067888_1-212x300 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की बिहार की अंडर-23 टीम, आकाश राज को कमानpdf_1698067888_2-212x300 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की बिहार की अंडर-23 टीम, आकाश राज को कमान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here