नेशनल गेम्स में दमखम दिखाने बिहार की ताइक्वांडो टीम गोवा रवाना

0

पटना : गोवा में 26 अक्तूबर से शुरू हुए 37वीं नेशनल गेम्स में मेडल के लिए अपना दमखम दिखाने को बिहार की ताइक्वांडो टीम रवाना हो गई. यह जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने दी. बताया कि कोच नंदू के देखरेख में बिहार का प्रतिनिधित्व बालक वर्ग के 87 किग्रा भार वर्ग से अधिक में विवेक प्रकाश जबकि बालिका वर्ग में 62 किग्रा भार वर्ग में श्रेया रानी मेडल के लिए अजमाइश करेंगी.

टीम को संघ की अध्यक्षा श्रीमती शशि बाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहु ने शुभकामनाएं दी. इसके अलावा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अरूण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार समेत संघ के सभी सदस्यों व प्रशिक्षकों ने जीत की शुभकामनाएं दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here