पीएसएफए ब्लू कब्स 2023 : संत माइकल हाईस्कूल को दोहरा खिताब

0

पटना, 25 दिसंबर। राजधानी के वीर कुंवर सिंह पार्क स्टेडियम में 24 दिसंबर यानी रविवार को पीएसएफए ब्लू कब्स 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में संत माइकल स्कूल ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। बालिका अंडर-12  और बालक अंडर-10 में संत माइकल हाईस्कूल की टीम चैंपियन बनी।

खिलाड़ियों को श्रीमती रिंकू सिंह (कमिश्नर इनकम टैक्स), बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी,बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार, बिहार फुटबॉल संघ के एचआरओ सत्येंद्र कुमार,  पीएसएफए के निदेशक अमित कुमार जायसवाल, संतोष ट्रॉफी प्लेयर कालका सिंह और पूर्व फुटबॉलर अनवर हुसैन ने पुरस्कृत किया।

फाइनल मैच का परिणाम

बालिका अंडर-12 : संत माइकल ए ने संत माइकल बी को 1-0 से हराया।
बालक अंडर-12 : टर्फ एरिना ने पीएसएफए लायंस को टाइब्रेकर में 1-0 से हराया।
बालक अंडर-10 में संत माइकल ए ने पीएसएफ कब्स को 1-0 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here