धनबाद क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों को समझाया अंडर 14 में आयु सम्बंधित नए दिशा-निर्देशों

0

धनबाद : आयु संबंधी जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों को लेकर 8 से 12 आयु के युवा क्रिकेटरों को जागरुक करने के लिए मंगलवार को धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने उदीयमान खिलाड़ियों से सीधी बात की। बता दें कि अंडर 14 में नए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डीसीए के रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित कार्यालय में बुलाई गई बैठक में डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बीसीसीआई और जेएससीए के नए नियमों की विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता पड़ती है। श्री कुमार ने कहा कि आधार कार्ड में उम्र संबंधी अपडेट करने से बचें। इससे भविष्य में परेशानी हो सकती है। बैठक में बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए। अभिभावकों ने डीसीए के इस आयोजन की काफी सराहना की।

बैठक में जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार, बीएच खान, डा. राजशेखर सिंह, द्वारिका तिवारी, संजीव राणा, मनीष वर्धन व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here