टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

0
  • टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची।
  • – संजय यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।

मधुबनी : मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी की टीम ने नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की टीम को 5 विकेट से हराया।

उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान में चल रही जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर खेलकर 109 रनों की योग पे अपनी सभी 10 विकेट खो दिया।

बल्लेबाजी में नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की ओर से अनिकेत मंडल 4 रन, राजकिशोर 4 रन, प्रवीण कुमार मिश्रा 11 रन, अतुल 12 रन, पिंटू 26 रन, अशोक साह 17 रन, रंजन कुमार 6 रन, आशुतोष सिंह 10 रन और दीपक कुमार नाबाद 4 रन बनाया।टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी टीम के गेंदबाज अरविंद कुमार ‘रघु’ ने 22 रन देकर 2 विकेट, तेजस्वी यादव ने 5 रन देकर 2 विकेट, संजय यादव ने 25 रन देकर 2 विकेट, अरुण पासवान ने 22 रन देकर 2 विकेट और युवराज झा ने 11 रन देकर 2 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी की टीम 17.1 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। बल्लेबाजी में संजय यादव 34 रन, ज्ञानेश्वर ऋषव 16 रन, युवराज झा 10 रन, उत्कर्ष भाष्कर नाबाद 23 रन और अंशु ने नाबाद 12 रन बनाये।गेंदबाजी में नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी की ओर से दीपक कुमार ने 30 रन देकर 2 विकेट, आशुतोष सिंह ने 30 रन देकर 1 विकेट और अमरेंद्र कुमार ने 22 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय यादव को फुलपरास के पूर्व बेहतरीन गेंदबाज बेचन चौपाल के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर जितेंद्र व अनिल कुमार, स्कोरर मुकेश और विकाश थे।टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक अनिल कुमार “सोनू” ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 29.12.2023 को जिला लीग का फाइनल मैच टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी और फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के बीच होना है।

मौके पर संचालन समिति के संयोजक कालीचरण, अनिल कुमार सोनू, ललित झा, अपूर्व, दिपक कुमार, बेचन चौपाल सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here