नालंदा जिला U -16 जूनियर क्रिकेट लीग में नालंदा ब्लू की रोमांचक जीत

0

नालंदा : स्थानीय एनसीए मैदान, बड़ीदरगाह में नालंदा जिला अंडर 16 जूनियर लिग 2023-24 का तीसरा मैच नालंदा ब्लू तथा नालंदा रेड के बीच खेला गया। बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया ओर टॉस कराया।

नालंदा ब्लू ने टॉस जितकार पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष 11 रन की मदद से मात्र 65 रन बनाए। जवाब में खेलने उत्तरी नालंदा रेड की टीम की ओर से अमित 19 तथा आदित्या 19 रन बनाये फिर भी पूरी टीम मात्र 57 रन बनाकर ऑल आउट होगयी और ये मैच नालंदा रेड 8 रनो से हार गई।

गेंदबाज करते हुए नालंदा बरेड की ओर से राज गौरव 4 ओवर 12 रन 3 विकेट, आदित्य 1.5 ओवर 5 रन 3 विकेट, अमित 4 ओवर 12 रन 2 विकेट, नालंदा ब्लू की ओर से राणा शंकर ने 2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट, गुलशन 4 ओवर 20 रन 3 विकेट, पवन 1.4 ओवर 12 रन 2 विकेट।

इस मोके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव जावेद इक़बाल ने बताया की कुल 6 टीमो को 3-3 की दो ग्रुप में बांटा गया हैँ दोनों ग्रुप की टॉपर दिनांक 7 जनवरी 2023 को होने वाले फाइनल खेलेंगे। नालंदा येल्लो पहले ही ग्रुप टॉपर होकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है मैच के अम्पायर परवेज़ मुस्तफा तथा शमशेर खान थे वहीँ तीसरे अम्पायर के रूप में शफ़ा रिज़वी ने अपना योगदान दिया। नालंदा के संयुक्त सचिव सुजीत कुमार को लिग का संयोजक बनाया गया हैँ।

इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल कुमार, शारिक, अखिलेश, कुंदन, बंटी, हैदर, रघु, बम्मी इत्यादि मौजूद रहें।
कल का मैच नालंदा पिंक तथा नालंदा ग्रीन के बीच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here