बीसीए सचिव अमित कुमार ने बिहार रणजी टीम किया घोषित

0

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित रणजी ट्रॉफी सत्र:- 2023 -24 में बिहार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली बिहार रणजी टीम की घोषणा सीनियर सिलेक्शन कमेटी द्वारा चयनित सूची को सार्वजनिक करते हुए कहा कि दिनांक 5 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुंबई टीम के साथ पहला रणजी मुकाबला खेला जाएगा।

जिसमें बिहार रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्न इस प्रकार है :- 
इंद्रजीत कुमार (कप्तान), शशीम राठौर, समर कादरी, कुमार मृदुल, कुमार रजनीश, शशि आनंद, अपूर्वा आनंद (उप- कप्तान), लखन राजा, यशस्वी ऋषभ, प्रतीक कुमार, विक्रांत सिंह, हिमांशु हरि, विकास रंजन (विकेट कीपर), शशि शेखर, वेदांत यादव (विकेट कीपर), अभिनव कुमार, कमलेश कुमार सिंह, विश्वजीत गोपाला, प्रशांत श्रीवास्तव, दीपक राजा।
सुरक्षित खिलाड़ी :- स्वराज राठौर, समीर श्रीवास्तव, रंजन राज, अनिमेष शर्मा, कुमार आर्य और अभिषेक कुमार सिंह।
जबकि सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में बिहार रणजी टीम के मैनेजर कृष्णा पटेल, कोच:- राकेश सिन्हा, सहायक कोच :- जुल्फी शम्स , फिजियो :- डॉक्टर अभिषेक कुमार और ट्रेनर:-  आलोक कुमार केसरी को जिम्मेवारी सौंप गई है।
चयनित सभी खिलाड़ियों एवं सपोर्टिंग स्टाफ को ईमेल एवं दूरसंचार के माध्यम से संपर्क स्थापित कर कल आवश्यक रूप से रिपोर्टिंग करने के लिए सूचित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here