सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार की शानदार 6 विकेट से जीत

0

सीतामढी:  जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उर्मिला देवी सदानंद यादव डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित 24वे जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को राइजिंग स्टार व आर ओ एस क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया,जिसमें राइजिंग स्टार ने शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज कर की।

इस मैच का उद्घाटन उर्मिला देवी सदानंद यादव डिग्री कॉलेज के सचिव पंकज रमण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। राइजिंग स्टार के कप्तान रवि भूषण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। आरओएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपूर्व के 17 व प्रत्युष के 11 रनो की बदौलत 23वे ओवर में 10 विकेट खोकर 76 रनो लक्ष्य दिया। राइजिंग स्टार की तरफ से रौशन ने सर्वाधिक 5 विकेट प्राप्त किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क टीम रविभूषण के सर्वाधिक 37 रन तथा ऋतिक राज के 14 रनों की बदौलत 11वे ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।वहीं आरसीसी की तरफ से सर्वाधिक रौशन ने 5 विकेट लिए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रौशन को दिया गया। मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, संयोजक विवेक मिश्रा, कॉमेंटेटर निशांत, स्कोर ओमप्रकाश, मैच के अंपायर अक्षय व सूरज उपस्थित थे।मंगलवार को आरसीसी और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here