रणजी ट्रॉफी : पुडुचेरी से दिल्ली को मिली हार के बाद DDCA ने यश धूल को कप्तानी से हटाया

0
दिल्ली : पुडुचेरी ने दिल्ली को 9 विकेट से हरा रणजी ट्रॉफी में शानदार शुरुआत कर दी है हार के बाद यश धुल की जगह अब हिम्मत सिंह कप्तानी दी गई है आपको बता दे की पुडुचेरी के ख़िलाफ़ मिली करारी हार के बाद दिल्ली ने यश धुल को कप्तानी से हटा दिया है। दिल्ली का अगला मैच 12 जनवरी को जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ होगा।
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने PTI से कहा, “यश एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन इस समय वह आउट ऑफ़ फ़ॉर्म चल रहे हैं। हम चाहते थे कि वह बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छा करें इसलिए हमने उन्हें कप्तानी के पदभार से मुक्त किया है। हिम्मत हमारे सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमारे लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब वो कप्तानी करेंगे।”
पुडुचेरी के ख़िलाफ़ दिल्ली की टीम पहली पारी में 148 और दूसरी पारी में 145 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। धुल दोनों पारियों में 2 और 23 रन ही बना पाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here