धनबाद को 8 विकेट से हराकर फैज़ एकादश बक्सर सेमीफाइनल में

0

बक्सर : 18वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में फैज एकादश बक्सर ने धनबाद रेलवे को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।आज के मैच का शानदार आगाज बक्सर जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इसमें जिसमें डॉक्टर वीके सिंह डॉक्टर तनवीर फरीदी डॉ महेंद्र प्रसाद डॉक्टर शशि प्रकाश इत्यादि थे। बक्सर के कप्तान पंकज वर्मा ने टॉस जीतकर पहले धनबाद को बैटिंग के लिए बुलाया। धनबाद रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 17.02 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 102 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें ऋषिकेश ने 21 आमिर ने 18 अभिषेक एवं राजेश ने 12 -12 रन तथा परवेज ने 10 रनों का स्कोर बनाया शेष बल्लेबाज कुछ खास ना कर सके । बक्सर की तरफ से शाहबाज फरीदी ने 3 विकेट जबकि प्रियम, विकास और अंकित ने 2-2 विकेट तथा शमीम अंसारी ने 1 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में खेलते हुए फैज एकादश बक्सर की टीम ने 13.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया । बक्सर की तरफ से प्रकाश ने सर्वाधिक 48 रन हृदयानंद ने 36 रन का योगदान किया इस प्रकार बक्सर ने एक तरफा मुकाबले में धनबाद को आसानी से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों में नियमतुल्ला फरीदी,संजय राय ,दुर्गा वर्मा , फसीह आलम,पप्पू चौबे, सेठ छन्नू लाल ,ओम जी यादव, राजेश यादव ,पिंटू सिंघानिया ,खालिद फरीदी, बबलू बल्ली ,मनीष पासवान मनोज पांडेय,रामनाथ पांडेय ,रविंद्र कुमार ,गणेश बरनवाल, भरत प्रसाद दब्बू राय, मनोज कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे मैच में अंपायर की भूमिका में सन्नी वर्मा एवं रवि कुमार सिंह कॉमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जायसवाल, स्कोरर गोपाल प्रसाद तथा आफताब आलम थे। कल का मैच मध्य पूर्व रेलवे दानापुर एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here