शिवहर जिला क्रिकेट लीग : स्टार क्रिकेट क्लब ने संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब को 36 रनों से हराया

0

शिवहर : जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2023-24 सिनियर डिविजन के उन्नीसवें मुकाबले में आज टॉस जीतकर स्टार क्रिकेट क्लब के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

स्टार सी सी के बल्लेबाज बल्लेबाज मनीष के शानदार अर्द्धशतकीय पारी 51 रनों (45 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की मदद से टीम ने 28.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। संत प्रेम भिक्षु टीम के धीरज ने 3 विकेट और आदित्य राज ने 2 विकेट लिया।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25.2 ओवर में 157 रन हीं बना सकी और स्टार क्रिकेट क्लब ने संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब को 36 रनों से हराकर आज का यह मैच जीत लिया । स्टार क्रिकेट क्लब के मनीष सिंह, कुश द्विवेदी और मुकुल ने 2-2 विकेट लिया ।

स्टार सी सी के मनीष सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (गेंदबाजी -4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट / बल्लेबाजी- 45 गेंदों पर 51 रन) को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका में उत्पल कांत एवं रोहित मौजूद रहे। आज के मैच का आनंद लेने क्लब पदाधिकारी सुरेश सिंह, अजीत सिंह, अनिल झा, अजीत झा, नवनीत सिंह, आदित्य आजाद, मनीष मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।

गुरुवार दिनांक 18 जनवरी को सिनियर डिविजन का बीसवां मैच स्टार क्रिकेट क्लब एवं एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here