अंपायर आशीष की मदद के लिए आगे आए BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी,BCA पदाधिकारियों ने की मुलाक़ात

0

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल अंपायर आशीष कुमार को बेहतर इलाज के लिए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बीस हज़ार की आर्थिक मदद की है। आशीष कुमार गंभीर हालत में पटना के अक्षत सेवा सदन में भर्ती है।

अध्यक्ष ने निर्देश पर बीसीए के प्रतिनिधिगण आशीष कुमार और अक्षत सेवा सदन के प्रमुख डा. अमूल्य कुमार सिंह से मुलाक़ात की और हाल चाल प्राप्त किया। डा. सिंह ने आशीष कुमार की स्थिति के बारे में बताया कि अभी दो – तीन दिन विशेष देख भाल की जरूरत है।

बीसीए अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा है कि अंपायर आशीष कुमार का क्रिकेट के क्षेत्र में किए गए सेवा और समर्पण को देखते हुए, इनके इलाज में और भी मदद की जरूरत होगी तो किया जाएगा।  आशीष कुमार के परिजन ने इलाज के लिए की गई मदद के लिए बीसीए अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। बीसीए की ओर से सचिव जियाउल आरफीन, सी ई ओ मनीष राज, जी एम क्रिकेट संचालन सुनील कुमार सिंह और मीडिया मैनेजर संतोष झा ने जाकर आशीष कुमार से मुलाक़ात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here