161 रनों से जीत दर्ज कर रीगा की टीम सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

0

सीतामढी:  जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित24वे जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। रीगा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बैरगिनिया के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का लक्ष्य रखा।जिसे में रीगा के तरफ से शिवानंद सचिन ने सर्वाधिक 56 रन तथा अनिकेत ने 50 रनों का योगदान दिया । वही बैरगिनिया के तरफ गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 4 तथा अमन ने 3 विकेट झटके ।

वही जवाब में उतरी बैरगिनिया की टीम केवल 91 रनों पर ऑल आउट हो गई । जिसमे बैरगिनी के तरफ से सरवए तथा सुजीत ने 18-18 रनों का योगदान दिया ।वही रीगा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकेश ने 3 विकेट तथा मुकेश अनिकेत तथा राजेश ने 2-2 विकेट झटके । मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रीगा के अंकेश कुमार को दिया गया । प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन डीसीसी के अध्यक्ष अमिताभ नंदन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।

मौके पर, उर्मिला देवी सदानंद यादव डिग्री कॉलेज के सचिव पंकज रमण, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, सीतामढी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, संयोजक विवेक मिश्रा, मैच के अंपायर कृष्ण रंजन वर्मा व अक्षय उपस्थित थे तथा स्कोरर के रूप में सत्यम व ओम प्रकाश मौजूद थे। दूसरा सेमीफाइनल मैच डीसीए और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मंगलवार को खेला जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here