ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बोस्को सीए जीता

0

नई दिल्ली : ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला आरकेबी क्रिकेट एकेडमी और बोस्को क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुई आरकेबी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने तन्मय झा के 42 रन, जसराज और अर्हम के 29-29 रनों के मदद से टीम 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रनों का स्कोर बनाया। गेंदबाजी में बोस्को क्रिकेट एकेडमी के प्रणय को 3 विकेट मिला।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोस्को क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.1 ओवर में सिर्फ़ 2 विकेट खोकर पार्थ के नाबाद अर्धशतक 51* रन, तरुश के 38 और ऋतिक के 36 रनों के मदद से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। गेंदबाजी में आरकेबी के धैर्य को एक विकेट मिला।

मौक़े पर उपस्थित फैज़ल सलमानी(कुवैत क्रिकेटर ) व हिमांशु सिंह (बिहार अंडर -23 स्टेट खिलाड़ी ) ने मैन ऑफ़ द मैच पार्थ को, फाइटर ऑफ़ द मैच तन्मय और इम्पैक्ट प्लेयर प्रणय को पुरुषकृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here