केरल की रणजी टीम ने मोइनुल हक स्टेडियम में बहाया पसीना

0

पटना: बिहार और केरल के बीच 26 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाली रणजी ट्रॉफी मैच के लिए केरल की टीम मंगलवार को पटना पहुँच चुकी है। केरल टीम ने मोइनुल हक स्टेडियम में जम कर पसीना बहाया फुटबॉल खेल कर अपने फिटनेस को भी परखा ।

गुरुवार को केरल और बिहार की टीम प्रथम पहर में प्रैक्टिस करेगी।

केरल टीम इस प्रकार है: 1. रोहण एस के (कप्तान), 2. विष्णु विनोद, 3. श्रेयस गोपाल, 4. सचिन बेबी, 5. जलज सक्सेना, 6. रोहण प्रेम, 7. कृष्णा प्रसाद, 8. वी चंद्रन, 9. बेसिल थंपी, 10. बेसिल एन पी, 11. अक्षय चंद्रन, 12. निधीश एम डी, 13. आनंद कृष्णन, 14. विष्णु राज, 15. सलमान नज़ीर, 16. अखिन साथर।

कोच: एम वैंकट रमन्ना, सहायक कोच: राजगोपाल एम, फिजीओ: उन्नीकृष्णन आर एस, ट्रेनर: विकाश कृष्णा, मैनेजर:नाज़िर मचान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here