रणजी ट्रॉफी: पहले दिन बिहार के गेंदबाजों का रहा दबदबा, केरल के बल्लेबाज श्रेयश गोपाल ने जमाया शतक।

0

पटना:- मोइनुल हक स्टेडियम पटना में  खेले जा रहे रणजी टूर्नामेंट बिहार बनाम केरल के मैच में बिहार में टॉस जीतकर केरल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।  बिहार के तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह और विपुल कृष्ण ने केरल के उपरी क्रम के बल्लेबाजों का शुरुआती झटका दिया ।

केरल के चार बल्लेबाज 34 रन के अंदर आउट हो चुके थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए  श्रेयश गोपाल और अक्षय चंद्रन ने 50 रन की पार्टनरशिप की।  उसके बाद बिहार के स्पिन गेंदबाज हिमांशु सिंह ने केरल के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया ।

केरल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस  गोपाल ने सर्वाधिक 113 रन नाबाद और अक्षय चंद्रन ने 37 रन की पारी खेली। बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट, वीर प्रताप सिंह ने तीन विकेट तथा विपुल कृष्णा ने दो विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक केरल का कुल स्कोर 203 रन 9 विकेट के नुकसान पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here