कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के लिए तीन और टीमें घोषित

0

पटना, 28 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आगामी फरवरी महीने में आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट में भाग लेने वाली तीन और टीमों की घोषणा आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय कुमार शर्मा द्वारा की गई। इन तीन टीमों को मिला कर अब तक कुल 12 टीमों की घोषणा की जा चुकी है यानी सभी टीमों की घोषणा पूरी हो गई है।

उन्होंने बताया कि रविवार को सभी टीमों के कप्तानों की भी बैठक आयोजित की गई जिसमें लीग के कायदे-कानून पर चर्चा हुई। इस लीग के सफल आयोजन के लिए वार्ड पाषर्द संजय कुमार उर्फ चुन्नू यादव (वार्ड संख्या-14), वीएम पटेल, संवेदक संजय यादव और संजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

इस बैठक में टीमों के कप्तान प्रदुम्न कुमार पाठक (संस्कृति दबंग), संकु कुमार (जीएनआईओटी ब्लास्टर), अयान घोष (जेआईएस जाबांज), मंजीत कुमार (बदी फाइटर्स), शिवम कुमार (रुंगटा वारियर्स),हरि ओम शर्मा (एसकेएम बांबर्स), अभिनव सिन्हा (आरआईटी चैंपियन), प्रियांशु कुमार (मानव रचना लायंस), सत्यम कुमार (ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स), पीयूष कुमार (बिहेर नाइटराइडर्स), शिवम कुमार (बीबीआईटी थंडरबोल्ट), करण कुमार (एलएलओवाईडी चेंजर्स) मौजूद थे।

टीम इस प्रकार हैं-

बदी फाइटर्स : मंजीत कुमार (कप्तान), अश्विनी राज, प्रवास मृणाल शर्मा, सार्थक कुमार, विवेक कुमार, आलोक राज, सरवन कुमार, हर्ष राजपूत, ज्योति राज तिवारी, आदित्य राज, शहरयार नफीस, दिव्यांश कुमार, अभय कुमार, आयुष कुमार केसरी, अकन राज।

एसकेएम बांबर्स : हरिओम शर्मा (कप्तान), अभिनव कुमार, मोहम्मद शब्बीर आलम, कृष्णा कुमार, रवि कुमार, आयुष्मान सिंह, अमृत राज, राजवीर सिंह, आदित्य शर्मा, अगस्त्य कुमार, अंकित मिश्रा, ओम प्रकाश, दीपू कुमार, हिमांशु कुमार, वैभव राज।

बीबीआईटी थंडरबोल्ट : शिवम कुमार (कप्तान), प्रेम कुमार, उस्मान आलम, प्रेयांश राज, आशु सोनी, राघव राय, मन्नत सिंह, प्रतीक सिन्हा, सन्नी कुमार, पवन कुमार, अभिमन्यु सिन्हा, शाश्वत राज, आशीष गुप्ता, मयंक राज, रौनक रणवीर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here