बांका जिला क्रिकेट लीग :मधुरमती क्रिकेट एकेडमी को पराजित कर दुर्गा सपोर्टिंग क्लब, बाराहाट अगले राउंड में

0

बाँका। बाराहाट प्रखंडान्तरगत भेड़ामोड़ मैदान पर बाँका जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मैच दुर्गा सपोर्टिंग क्लब, बाराहाट वनाम मधुरमती क्रिकेट एकेडमी बाँका के बीच खेला गया। खेल प्रारंभ होने के पूर्व बतौर मुख्य अतिथि उत्तम कुमार राय, सचिव बीडीसीए ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टाॅस किया। इस अवसर संजय कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद चौहान, मुखिया निजाम दुर्रानी, महेन्द्र सिंह, प्रो विश्वजीत कुमार सिंह, लोहा सिंह, अनबार आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित इस मैच में मधुरमति क्रिकेट एकेडमी, बाँका ने आज टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन पूरी टीम 20•२ ओवर में ही मात्र 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मधुरमती टीम की ओर से आकाश सिंह ने 3×4 और 2×6 की मदद से 31*रन बनाए।वहीं दुर्गा सपोर्टिंग की ओर से रितेश ने 6 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

जबावी पारी खेलने उतरी दुर्गा सपोर्टिंग टीम ने 21•1 ओवर में 5 विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।उक्त टीम की ओर से भोलू कुमार ने सबसे ज्यादा 31रन बनाए, जबकि रितेश ने 29 बनाए साथ ही 32 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए। उनके इस प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ मैच का अवार्ड से नवाजा गया। कल का मैच जगतपुर वनाम भैरोंगंज के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here