पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में जीत स्पोर्ट्स एकडमी विजयी

0

पूर्णिया : स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 44 वा जिला क्रिकेट लीग का ए डिवीज़न का खेला गया । आज का मैच जीत स्पोर्ट्स एकडमी बनाम मेलबोर्न क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

जीत स्पोर्ट्स एकडमी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 211 रन बना सकी, जिसमे कप्तान ए बी आकाश ने 47 रन, सोनू ने 47 रनो, एवं साजन ने 28 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए मेलबोर्न क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में नाजुक, स्वेतम अज़हर, सलमान ने 2-2 विकेट लिए।

212 रन का पीछा करने उत्तरी मेलबोर्न क्रिकेट क्लब ने 15.5 ओवर में 10 विकेट खो कर 87 रन ही बना सकी, जिसमे नाजुक ने 37रन बनायी।जीत स्पोर्ट्स एकडमी के ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 3 विकेट, एवं आदित्य, साजन एवं सोनू ने 2-2 विकेट लिए।जीत स्पोर्ट्स एकडमी ने मेलबोर्न क्रिकेट क्लब को 124 रनो से हराया।

प्लेयर्स ऑफ़ द मैच सोनू (जीत स्पोर्ट्स एकडमी )निर्णायक की भूमिका में अरविंद कुमार पशुपति एवं शुभाशीष चक्रबर्ती टुम्पा स्कोरर विकल्प कुमार थे।
उपस्थित सदस्य – लीग कमिटी सदस्य हरि ॐ झा, इरशाद आलम,अभिषेक ठाकुर, सरजील असर, असीम जी, सचिव गौतम चौधरी, रोहित कुमार आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here