बांका जिला क्रिकेट लीग में महादेवपुर सीसी(अमरपुर) ने ककबारा सीसी को 71 रनों से हराया

0

बाँका। बाराहाट प्रखंडान्तरगत भेड़ामोड़ मैदान पर चल रहे बाँका जिला क्रिकेट लीग के 5वें मैच में महादेवपुर क्रिकेट क्लब (अमरपुर) ने ककबारा क्रिकेट क्लब को 71 रन से रौंद कर सेकेंड राउंड में प्रवेश कर लिया।

कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित इस मैच में आज महादेवपुर टीम ने टाॅस जीतकर निर्धारित 25 ओवर में 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसमें प्रमुख योगदान जानेसर अख्तर का रहा, जिसने 105 रन का योगदान दिया। जबावी पारी खेलने को उतरी ककबारा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आया राम- गया राम की स्थिती में आते गए और जाते गए। वो तो ककबारा टीम की अंतिम जोड़ी ने 57 जोड़कर एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।

ककबारा क्रिकेट टीम 24•4 ओवर में मात्र 132 रन पर सिमट गई और महादेवपुर की टीम 71 रन से जीत हासिल किया। महादेवपुर टीम के जानेसर अख्तर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

इसके पूर्व बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और दुर्गा सपोर्टिंग क्लब के सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुभारंभ किया। इस मौके पर लोहा सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, संभू प्रसाद सिंह, मुखिया निजाम दुर्रानी, अनवार खाँ, अशोक कुमार मिश्रा, निरंजन प्रसाद यादव, विद्या वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here