बिहार की एसजीएफआई साफ्टबाल टीम कबीरधाम (छत्तीसगढ़) रवाना

0

पटना : 67वीं साफ्टबॉल बालक—बालिका अंडर—14टूर्नामेंट का आयोजन 3 फ़रवरी से 6 फ़रवरी तक छत्तीसगढ के कबीरधाम में होने जा रही है. इसमें भाग लेने के बिहार की 12—12सदस्यीय बालक—बालिका खिलाड़ियों की टीम रवाना हो गई. इसकी जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज ने दी. टीम का चयन ट्रायल में प्रदर्शन कर किया गया. टीम की कमान बालक वर्ग में विश्वकर्मा कुमार (वैशाली )व बालिका वर्ग में अनुष्का मिश्रा(पटना) को सौंपी गई है.

टीम इस प्रकार है—

बालक— :विश्वकर्मा कुमार (कप्तान), रौनक कुमार (उप कप्तान )उत्कर्ष कुमार सिंह ,विनीत कुमार , शशांक शर्मा ,नितेश कुमार , रवि कुमार, सुभम रॉय ,दक्ष पोद्दार ,विवेकानंद ,चंदन कुमार ,प्रियांशु प्रकाश . कोच— मोनु कुमार.

बालिका— अनुष्का मिश्रा (कप्तान) सुप्रिया कुमारी (उप कप्तान) सलोनी कुमारी ,खुशी कुमारी, अंबिका रॉय,रिया सिन्हा ,सिद्धि रॉय, मनिसवी सिंह ,स्नेहा कुमारी , शाम्भवी कुमारी ,सौम्या कुमारी, तन्नु कुमारी ,कोच— वर्षा सागर , मैनेजर— विष्णु कुमार रंजन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here