क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा ने की निबंधित क्लबो के साथ बैठक, लीग कराने पर हुई चर्चा

0

नालंदा : आज दिनांक 4 फरवरी 2024 दिन रविवार समय 12 बजे दिन में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा की ने नालंदा जिला सीनियर लीग 2024 में निबंधन कराने वाले क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमे नालंदा जिला सीनियर जिला 2024 कराने पर चर्चा की गयी।

जिला लिग का आयोजन भव्य एंव अच्छी तरिके से कराने के लिए सभी क्लबों के प्रतिनिधियों से विचार विमाश किया गया। जिसके बाद इसी माह फरवरी 2024 से इंटर की परिक्षा सम्पन होने के बाद जिला लीग शुरू कराने पर सहमति बनी।

नालंदा जिला सीनियर लिग 2024 में कुल 14 क्लबों ने अपना निबंधन कराया है जो की निम्नलिखित हैँ :
1. नालंदा क्रिकेट क्लब
2. नालंदा क्रिकेट अकादमी
3. सनराइज क्रिकेट क्लब
4. परशुराय क्रिकेट क्लब (पूर्ण सदस्य )
5. राजगीर क्रिकेट क्लब (पूर्ण सदस्य )
6. लकी क्रिकेट क्लब (पूर्ण सदस्य )
7. नाइस क्रिकेट क्लब
8. क्रन्तिकारी क्रिकेट क्लब (पूर्ण सदस्य )
9. पैनथर क्रिकेट क्लब
10. राजपुताना क्रिकेट क्लब (पूर्ण सदस्य )
11. डॉ सरस्वती देवी क्लब (पूर्ण सदस्य )
12. लिटिल स्टार क्लब (पूर्ण सदस्य )
13. गेटवे क्रिकेट क्लब (पूर्ण सदस्य )
14. नालंदा क्रिकेट क्लब जूनूयर

जल्द ही लिग के कार्यक्रम की घोषणा कर दि जाएगी। इस बैठक में सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, पुरुष खिलाडी प्रतिनिधि संजय कुमार उर्फ़ पिंटू दा, अर्णव सिंह NCC तथा JNCA, मो हैदर NCA, विजय प्रकाश उर्फ़ पुन्नू तथा शांतोष पांडेय जी NURSARAI CLUB, कुंदन GCC, राहुल PCC, परशुराय क्लब, राजगीर क्लब,नमन गौरव RCC, लिटिल स्टार क्लब, डॉ सरस्वती देवी क्लब अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here