बेगूसराय प्रीमियर लीग का उद्धघाटन ,कल पहले मुकाबले में भिड़ेगी बेगूसराय चैलेंजर और अशोका अचीवर्स की टीम।

0

बेगूसराय : आज दिनांक 6 फ़रवरी 2024 को मीडिया को जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया बेगूसराय प्रीमियर लीग के 7वें संस्करण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 7 फ़रवरी से लगातर गांधी स्टेडियम में मैच खेले जायेंगे ।

उदघाटन मुकाबला दोपहर 12 बजे से बेगूसराय चैलेंजर बनाम अशोका अचीवर्स के बीच खेला जाएगा। विदित हो की 6 फ़रवरी को होने वाले मुकाबले को खराब मौसम के वजह से रद्द कर दिया गया था कल होने वाले मुकाबले में जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेगें।

ग्रुप A के मुकाबले कुछ इस प्रकार है।

07.02.24 अशोका अचीवर्स बनाम बेगूसराय चैलेंजर

08.02.24 अशोका अचीवर्स बनाम बेगुसराय डेयरडेविल्स

09.02.24 तेघरा टाइगर्स बनाम बेगुसराय डेयरडेविल्स

10.02.24 तेघरा टाइगर्स बनाम बेगुसराय चैलेंजर

11.02.24 अशोका अचीवर्स बनाम तेघरा टाइगर्स

12.02.24 बेगुसराय चैलेंजर बनाम बेगुसराय डेयरडेविल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here