किशनगंज जिला क्रिकेट लीग के तीन माचो में तीन जीत के साथ भूमिका फ्यूचर एकेडमी बनी ग्रुप चैंपियन

0

किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2023-24 ए डिवीजन का आज 20वां मैच डार्क नाइट बनाम भूमिका फ्यूचर एकेडमी के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया टॉस केडिसिए के संयुक्त सचिव विर रंजन ने उछाला टॉस जीतकर भूमिका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में सभी विकेट होकर 243 रन बनाएं जिसमें विक्रम कुमार श्रीवास्तव ने 73 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन राकेश कुमार ठाकुर ने 53 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और चार चक्के की मदद से 66 रन बनाएं वही डार्क नाइट की ओर से गेंदबाजी करते हुए अब्बू ओसामा ने तीन विकेट एवं वसी अनूप और जीशान ने दो-दो विकेट हासिल किया।

244 रन के लक्ष्य का पीछा करने यात्री डार्क नाइट 32 ओवर में सभी विकेट होकर 168 रन ही बना सके जिसमें सुंदरम ने 55 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन एवं अब्बू ओसामा ने 33 गेंद का सामना कर चार चौके की मदद से 32 रन बनाएं वही भूमिका फ्यूचर एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शरीफ कुरैशी ने 5 विकेट विक्रम श्रीवास्तव ने तीन विकेट एवं आजाद ने एक विकेट हासिल किया।

ऑलराउंड परफॉर्मेंस 79 रन एंव 3 विकेट लेने वाले विक्रम श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच विक्रम श्रीवास्तव को केडीसीए के उपाध्यक्ष तारीख इकबाल ने मेडल पहनकर सम्मानित किया मौके पर केडिसिए के सचिव प्रवेज आलम गुड्डू संयोजक गणेश मौजूद थे आज के अंपायर थे राजकुमार डोगरा एवं आकाश झा स्कॉरर थे गौरव कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here