वैशाली : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जे पी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती में खेले जा रहे राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग का मैच बी वाई सी और ए एस डी के बीच खेला गया । इस मैच में बी वाई सी ने ए एस डी को 3 विकेट से हराया ।
टॉस जीतकर बी वाई सी ने ए एस डी को पहले बैटिंग का न्योता दिया। जवाब में उतरी ए एस डी क्लब के सलामी बल्लेबाज 10 रन बनाकर आउट हो गए वही मध्य क्रम के बल्लेबाज आदित्य ने 26 और अंकित ने 14 रन की पारी खेली आखिरी में आकर बल्लेबाज जितेंद्र ने 28 रन और अभिषेक के 15 रनो के योगदान से 131 रन बनाया। बी वाई सी के तरफ से गेंदबाज आदित्य ने 3 विकेट और अनुनय और अभय ने 2 -2 तथा अमित और अंकित ने 1-1 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी वाई सी ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया । बी वाई सी के तरफ से सलामी बल्लेबाज ने सधी हुई शुरुआत की कौशिक ने 28 रन कुणाल ने 31 और मुन्ना ने 24 और अनुनय झा के 23 रनो की मदत से लक्ष्य प्राप्त किया । ए एस डी के तरफ से विवेक ने 3 विकेट अकरम ने 2 और जितेंद्र और अभिषेक ने 1 1 विकेट प्राप्त किए । अनुनय झा को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया । अगला मैच विजय स्पोर्ट्स क्लब और सुरजदेव फाउंडेशन के बीच खेला जाएगा।