कटिहार जिला क्रिकेट लीग में डीआरएससी रेल ने सन्नी क्रिकेट एकेडमी को 16 रनों से हराया

0

कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे कटिहार जिला लीग में आज का मैच डीआरएससी रेल कटिहार बनाम सन्नी क्रिकेट एकेडमी के बीच 30-30 ओवर का खेला गया।

जिसमें टॉस जीत कर डीआरएससी रेल की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए,आनंद कुमार क्षेत्री ने 50 रन और अजीत दुबे ने नाबाद 47 रन बनाए।गेंदबाजी में सन्नी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अविनाश पासवान ने 3 विकेट और गौतम ठाकुर ने 2 विकेट लिए।

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन्नी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 27.3 ओवर में 168 रन बना कर ऑलआउट हो गई। अंश राज ने 42 रन और अविनाश पासवान ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में डीआरएससी की तरफ से नीतीश कुमार ने 4 विकेट और आशीष कुमार ने 3 विकेट लिए।

डीआरएससी रेल की टीम 16 रनों से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किए।
निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और सर्वेश कुमार रहे जबकि स्कोरर रहे राज नारायण चौधरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here