बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

0

पूर्णिया : आज दिनांक 02-05-2024 गुरुबार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता मैच कटिहार बनाम पूर्णिया टॉस जीत कर पूर्णिया के कप्तान सुफियान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पूर्णिया ने 50 ओवर मैं 07 विकेट खो कर 264 रन बना सकी ।पूर्णिया के बल्लेबाज नितीन साह बिट्टू ने 56 रन 65 गेंदों 08 चौका एवं 01 छक्के, अभिषेक बाबू ने शानदार 94 रन 104 गेंद 05 चौका 05 छक्के,अभिषेक ने 33 रन, सुफियान ने 23 रन एवं शिशिर शाकेत ने 29 रन बनाया । कटिहार की तरफ से गेंदबाजी मैं आयुष कुमार ने 07 ओवर मैं 24 रन देकर 02 विकेट, हर्ष नंदा ने 07 ओवर 29 रन 02 विकेट, पीटर मरांडी ने 08 ओवर 41 रन 02 विकेट हासिल किया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार 50.0ओवर मैं 09 विकेट खो कर 157 रन ही बना सकी । कटिहार की तरफ से बल्लेबाजी अश्विनी 69 रन 75 गेंद 09 चौके, कप्तान सूरज ने 41 रन 52 गेंद 01 चौके 02 छक्के एवं हज़रत अली ने 34 रन 36 गेंद, सुजीत कुमार नाबाद 33 रन 46 गेंद की मदद से बनाया। पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी वाचस्पति ने 07 ओवर मैं 38 रन देकर 02 विकेट आमिर मसूद ने 09 ओवर 45 रन देकर 02विकेट, शिशिर शाकेत ने 08 ओवर 36 रन 02 विकेट हासिल किये ।

मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह ( पटना )एवं मनोहर कुमार कुमार ( खगड़िया ), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार।उपस्थित सदस्य – जयंत कुमार सचिव,अवनीश सिंह ,रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा, अभिषेक ठाकुर, विमल मुकेश, मनीष झा, राघव ठाकुर, इश्तियाक अहमद, विकास कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here