अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

0

अरवल : जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा नेताजी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 16/5/2024 को एकदिवस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है,यह शिविर केवल खिलाड़ीयों के लिए था चिकित्सक डॉक्टर सावन कुमार सुमन मेडिकल ऑफिसर जलालगढ़ पीएससी के साथ जांच दल में अनुज कुमार पैथोलाजिसट , प्रमोद, अरविंद , चांद, अबुलेस ने डाक्टर सावन सुमन के दिशा निर्देश पर खिलाड़ीयों का ब्लड , प्रेशर, आक्सीजन लेवल के साथ, हाईजीन एवं स्वास्थ संबंधी जांच की तथा बढ़ती गर्मी को देखते हुए खिलाड़ी अपने आप को कैसे स्वस्थ और फीट रखें इस विषय पर सभी जानकारी दी गई आपकी डाइट कैसी हो इस विषय पर भी सलाह दी गई।

शिविर में खिलाड़ियों के लिए दवा भी उपलब्ध थी, तथा 33 खिलाड़ीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल सत्येन शरण जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास उपाध्यक्ष चांद आज़मी कार्यकारी सचिव सुनील कुमार संयुक्त सचिव अनामी शंकर कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, रविशंकर दास, तनवीर आलम, उज्जवल कुमार, सरवन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here