भोजपुर : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन का पहला सेमीफाइनल मैच आज भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच प्राप्त 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 32 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए |ऋत्विज राज सिंह ने सर्वाधिक 75 रन, सागर तिवारी ने 45 रन, गुलशन ने 17 रन ,रोहित सिंह ने नाबाद 19 रन और विक्की ने 13 रनों का योगदान किया| बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ तथा शिवम ने तीन-तीन विकेट, तथा हृदयानंद ,आदित्य एवं पंकज ने एक-एक विकेट लिया |
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने हिर्दयानंद के शानदार 129 रनों की बदौलत यह मैच तीन विकेट से जीत लिया और जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया | बिहिया की तरफ से हिर्दयानंद ने सर्वाधिक 129 रन, विक्की ने 21 रन और अमर ने 11 रनों का योगदान किया| भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विक्की ने सर्वाधिक चार विकेट और रोहित सिंह में एक विकेट लिया| इस प्रकार बिहिया क्रिकेट अकादमी ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया।
|आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में जिला क्रिकेट पैनल के अंपायर अभिषेक रंजन एवं शशांक पांडे थे ,स्कोरिंग अमृतेश ने की| मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे |
सीनियर डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच 19 मई को जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच प्रातः 8:00 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा| इसकी जानकारी लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी|