भोजपुर : जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन तीन रनों से विजयी* भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल में आज जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अवेंजर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 32.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए |अवेंजर की तरफ से अंकित सिंह ने सर्वाधिक 52 रन, अभिनीत ने 31रन , चंदन ने 30 रन ,निहाल ने 21 रन, कुणाल ने 19 रन और शोभित में 15 रनों का योगदान किया |जूनियर बॉयज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए परमजीत ने सर्वाधिक चार विकेट ,अभिजीत ने तीन विकेट, विवेक ,ऋषभ और रोहित को एक-एक विकेट मिला |
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब की शुरुआत काफी खराब रही उसके तीन बल्लेबाज बहुत जल्दी आउट हो गये लेकिन उसके बाद कुणाल और शुभम के बीच शानदार साझेदारी हुई और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन 100 के निजी स्कोर पर यह दोनों बल्लेबाज भी आउट हो गये| उसके बाद नीचले क्रम के बल्लेबाज विवेक यथार्थ ने शानदार 48 रन बनाया और जीत के करीब पहुंचा दिया |
जीत के लिए 24 बॉल में 17 रन की आवश्यकता थी और जूनियर ब्वॉयज के पास तीन बल्लेबाज बचे हुए थे लेकिन अंकित और मनीष चौबे की शानदार गेंदबाजी के आगे जूनियर ब्वॉयज के बल्लेबाजों ने धैर्य खो दिया और यह मैच तीन रनों से गवा दिया| जूनियर बॉयज की तरफ से विवेक यथार्थ में सर्वाधिक 48 रन, कुणाल ने 44 रन ,शुभम ने 28 रन, अभिषेक ने 18 रन, विवेक ने 12 रन तथा ऋषभ ने 11 रनों का योगदान किया|
अवेंजर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |मनीष चौबे को दो विकेट ,अंकित सिंह को एक विकेट ,चंदन को दो विकेट और शिवम को एक विकेट प्राप्त हुआ |इस प्रकार जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब ने यह मैच तीन रनों से गवा दिया |
आज के मैच के निर्णायक गुलशन एवं शशांक थे ,स्कोरिंग विकी ने की| पूरे मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे और इस रोमांचक मैच का भरपूर आनंद उठाया |इस साल(2023-24) के सीनियर डिवीजन का फाइनल मैच बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच 23मई को खेला जाएगा | इसकी जानकारी जिला क्रिकेट लीग के संयोजक आकाश कुमार ने दी |