मुजफ्फरपुर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से पुलिस लाइन क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जाएगा इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने दी उन्होंने बताया कि इस लीग में कुल 12 टीमें शिरकत करेंगी जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है। सभी पूल में चार चार टीमें होंगी। लॉटरी प्रक्रिया से जो टीमें विभाजित की गई है ।
*पूल- ए में*
संस्कृति क्रिकेट एकेडमी
पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी,
स्कूल ऑफ क्रिकेट
प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी,
*पूल- बी में*
बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब
जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी
भारती जूनियर
क्रिकेट एकेडमी जूनियर
*पूल- सी में*
चैंपियन ब्लू क्रिकेट एकेडमी
आर्यन सुपर किंग्स
बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी
तेजस क्रिकेट एकेडमी
*लीग चरण के बाद सभी पूल से एक एक शीर्ष टीमें क्वालीफाई करके आयेगी।सभी मैच रंगीन पोशाक में सफेद बॉल से खेले जाएंगे।*