- बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।
- दानिश कप्तान और मुरारी उप कप्तान बने।
- बेगूसराय का पहला मुकाबला पूर्णिया में दरभंगा के साथ होगा।
- बीसीए सुपर लीग का मुकाबला तीन दिवसीय खेला जाएगा।
पटना : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर सुपर लीग का मुकाबला 22 मई से पूर्णिया में खेला जाएगा जिसको लेकर आज बेगूसराय जिला क्रिकेट टीम का घोषणा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया।
दानिश आलम (कप्तान) मुरारी कुमार (उप कप्तान) आदित्य सोनी, पृथ्वीराज, निशित कुमार, अतुल प्रकाश, गुलशन कुमार, सरबजीत यादव, अजिंक्य वत्स, कृष्णा अर्क, बंटी कुमार, अभिषेक झा, आदित्य झा, सुमन राज, शांतनु कुमार, युवराज कुमार भारत कुमार,और विक्रम कुमार शामिल है। टीम मैनेजर के रूप में प्रतीक भानु होंगे और कोच के रूप में दिलजीत कुमार होंगे।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय की टीम कल 21 मई को पूर्णिया के लिए रवाना होगी और वही 22 मई को बीसीए सीनियर सुपर लीग का पहला मुकाबला दरभंगा के साथ खिलेगी यह मुकाबला तीन दिवसीय होगा।