पटना: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग मैच में श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ने साधना पूरी क्रिकेट क्लब को 95 रनों से हराया,श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ने टॉस जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
बासित राशिद के शतक 73 गेंद में 113 रन से गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ने 208 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनायागुरु गोविंद सिंह कॉलेज पूल ई का चैंपियन बना।जवाब में साधना पुरी क्रिकेट क्लब ने 113 रन सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर बनाया
संक्षिप्त स्कोर
श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज 208 रन 5 खिलाड़ियों के आउट होने पर
वासित रशीद 113 रन, नावेद 37 रन। यशराज एक विकेट 33 रन पर, कुणाल एक विकेट 37 रन पर।
साधना पूरी क्रिकेट क्लब 113 रन 10 विकेट पर। भार्गव 37 रन अनुस 25 रन। मोहम्मद शहजाद तीन विकेट 13 रन पर ,मोहम्मद फरहान दो विकेट 5 रन पर,कुर्बान 2 विकेट 14 रन पर.
आगे के मैचों का कार्यक्रम
दिनांक 03.06.2024
प्रातः 8:00 बजे से
वैशाली क्रिकेट क्लब
वनाम
भवर पोखर क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 से
विद्यार्थी एथलेटिक क्लब
वनाम
ईगल क्रिकेट क्लब
दिनांक 04.06.2024
प्रातः 8:00 बजे से
ईगल क्रिकेट क्लब
वनाम
विनू मांकड क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 से
खगोल क्रिकेट क्लब
वनाम
साधना पूरी क्रिकेट क्लब