बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय की बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर – 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा लीग मैच सहरसा और समस्तीपुर के बीच खेला गया।
सहरसा के कप्तान ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 37 ओवर में 104 रन पर पूरी टीम सिमट गई सहरसा की ओर से सुमित ने 26 रन बनाए और आयुष ने 16 रन बनाए और वही समस्तीपुर की ओर से मनदीप ने 3 विकेट प्राप्त किया और कुमार संध्याल 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी समस्तीपुर की टीम ने 8 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को बिना विकेट खोए प्राप्त कर लिया समस्तीपुर की ओर से शाश्वत वत्स ने शानदार नवाद 91 रन की पारी खेली और वही रमनदीप ने 8 रन बनाए। सहरसा के गेंदबाज ने समस्तीपुर के एक भी विकेट को नहीं गिरा पाए और समस्तीपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीसीए पैनल के अंपायर के द्वारा समस्तीपुर के शाश्वत वत्स को प्रदान किया। कल का मुकाबला बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला जाएगा।