नालंदा : आज खेले गए अंडर -16 श्यामल सिन्हा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में आज का मुकाबला गया और शेखपुरा के बीच खेला गया. गया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 317 रन बनाये। गया की ओर से अभिषेक ने शतक 110 रन, आयुष 64, प्रीतम 61 और आदर्श 52 रन बनाये। शेखपुरा की ओर से गेंदबाज आशीष, सन्नी, सचिन और आकाश ने एक एक विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की टीम 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाकर पावलियन लौट गयी। शेखपुरा की ओर से आयुष ने 69 रन, गौरव 19, शिवम् 17 और अजय ने 16 रन का योगदान दिया।गया के गेंदबाज अनीस ने 3 विकेट,राजा और संगम ने दो दो विकेट अपने नाम किया।कल तीसरा मैच शेखपुरा बनाम नवादा खेला जायेगा।