पटना : डीएलसीएल इंडिया बनाम हैरी क्रिकेट एकेडमी के मुक़ाबले में मोतिहारी के रितेश ने शानदार प्रदर्शन किया। हितेश ने धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 57 गेंदों में 111 रन बनाये।
इस मुक़ाबले में डीएलसीएल इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 354 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया डीएलसीएल इंडिया के रितेश ने 111 रन बनाये तथा समस्तीपुर के प्रभाष ने 84 रनों का योगदान दिया। हैरी क्रिकेट एकेडमी के वैभव और सुमित ने 3-3 विकेट झटके।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैरी क्रिकेट एकेडमी की टीम 245 रनों पर सिमट गई। हैरी क्रिकेट एकेडमी की ओर से फैज़ल ने सर्वाधिक 179 रन बनाये बाँकी कोई भी खिलाड़ी दो अंक में प्रवेश नहीं कर सके। डीएलसीएल इंडिया के गेंदबाज़ रामरूप ने सर्वाधिक 5 विकेट लिये। यह मुक़ाबला डीएलसीएल इंडिया ने 109 रनों से जीत लिया।