Home Bihar U-19 SUMMER CUP CRICKET TOURNAMENT का आगाज, सुपर ओवर में जीता आनंद हाई परफोर्मेंस सेंटर

U-19 SUMMER CUP CRICKET TOURNAMENT का आगाज, सुपर ओवर में जीता आनंद हाई परफोर्मेंस सेंटर

by Khelbihar.com

मसौढ़ी: आज गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में U-19 SUMMER CUP CRICKET TOURNAMENT का उद्घाटन मसौढ़ी नगर परिषद की चेयरमैन पिंकी देवी के द्वारा किया गया। इस मौके पे सुकेश कुमार रंजन, बौरही निवासी पंकज कुमार (शिक्षक), मुकुल कुमार शर्मा और शेखर कुमार मौजूद रहे।

टूर्नामेंट के पहला मैच ट्रंफेंट क्रिकेट एकेडमी और आनंद हाई परफोर्मेंस सेंटर के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में आनंद हाई परफोर्मेंस सेंटर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 186 रनो का स्कोर खड़ा किया। आनंद हाई परफोर्मेंस सेंटर को ओर से मंजीत ने 37 अंकित ने 33 और विश्वजीत शुक्ला ने 30 रन बनाए।जवाब में ट्रांफेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम भी 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 186 रन ही बना सकी।और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।

जहां ट्रंफेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम पहले 13 रन बनाई और जवाब में आनंद हाई परफोर्मेंस सेंटर की टीम आखिरी बॉल पे 14 रन बनाकर मैच को जीत लिया।मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए सनी सिंह को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

स्कोरकार्ड:-

आनंद हाई परफोर्मेंस सेंटर 186/9 (30 ओवर)मंजीत:- 37 (39) गेंद, अंकित:- 33 (24) गेंद,विश्वजीत शुक्ला:- 30 (18) गेंद,आदित्य:- 6 ओवर 43 रन 3 विकेट

ट्रांफेंट क्रिकेट एकेडमी:- 186/9 (30 ओवर) अभिषेक कुमार:- 42 (30) गेंद,प्रवीर राज:- 41 (42) गेंद सनी सिंह 6 ओवर 43 रन 3 विकेट।मनीष कुमार 6 ओवर 26 रन 3 विकेट।मैन ऑफ दी मैच:- सनी सिंह।

Related Articles