BCA सुपर लीग : बेगूसराय के पृथ्वी का दोहरा शतक, पटना 327 रन पीछे

0

पटना:  स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में तीन दिवसीय सुपर लीग के खेले जा रहे मैच में बल्लेबाज पृथ्वी राज के दोहरा शतक के बदौलत बेगूसराय की टीम पहली पारी 476 रन बनाकर पटना के सामने मजबूत चुनौती खड़ी कर दी, जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पटना की टीम चार  विकेट पर 179 रन बनाकर बेगूसराय से 327 रन पीछे है।

इस मैच मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने पृथ्वी राज के 24 चौके और 6 छक्के के साथ खेली गई 257 रनों की धैर्य पूर्ण पारी के बल पर सभी विकेट खोकर पहली पारी में  476 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।

पृथ्वी के अलावा बेगूसराय की ओर से खेलते हुए मुरारी 8 रन, आदित्य सोनी 46 रन, भारत कुमार 32 रन, निशीत कुमार 33 रन, अतुल प्रकाश 8 रन, दनिश आलम 22 रन, राम विनीत शरण 20 रन, किशन कुमार 11 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अजिंक्या प्रेम 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पटना की ओर से राहुल राठोड़ और श्लोक कुमार ने 2-2 विकेट तथा पावन, आकाश राज, अपूर्वा आनंद, सूरज कश्यप और ऋषभ राकेश ने 1-1 विकेट लिए।

पहली पारी में 477 रनों के जवाब में उतरी पटना की टीम चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर पहली पारी में बेगूसराय से 327 रन पीछे है। पटना की ओर से खेलते हुए अनिमेष कुमार 65 रन, पीयूष कुमार सिंह 32 रन, ऋषभ राकेश 2 रन और सुरज कुमार कश्यप 11 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि हर्ष राज 29 रन बनाकर नाबाद है।

बेगूसराय की ओर से अतुल प्रकाश ने 2 विकेट और किशन कुमार तथा निशीत कुमार ने एक-एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here