बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित श्यामल सिंह अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन का तीसरा मैच बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर खेला गया आज का मैच बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला गया।
बेगूसराय के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करने का निर्णय लिया ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खो कर 306 रन बनाए और 307 रनों का लक्छ दिया बेगुसराय की ओर से लेखाउल्ला ने 97 रन और किशन ने 50 रन बनाए सहरसा की ओर से सत्यम कुमार ने 3 विकेट और सुमित राय ने 2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सहरसा की टीम 40 ओवर में 214 रन ही बना सकी सहरसा की ओर से मृणाल सिंह ने 55 रन और निखिल 50रन बनाए बेगुसराय की ओर से हर्ष वर्मा 4 और राजमणि ने 3 विकेट प्राप्त किये और इस तरह से बेगुसराय ने यह मैच 92 रनो से जीत लिया
मैन ऑफ़ दी मैच का पुरुष्कार बेगुसराय के लेखा उल्ला को दिया गया
अंपायर के रूप में अमित रंजन और तैयब हुसैन थे और स्कोरर के रूप में राम कुमार और विश्वजीत मौजूद थे।
इस मौके पर प्रतीक भानु ,विश्वजीत कुमार, निराला कुमार , मो इमरान आलम, मो जमशेद रामकुमार सहित कई लोग मौजूद थे कल का मैच बेगूसराय और समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा