मुजफ्फरपुर : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर – 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले दो मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि घोषित टीम अपना पहला मैच 5 जून को बेगूसराय में समस्तीपुर के विरुद्ध खेलेगी।टीम मैनेजर रवि कुमार को बनाया गया है।
घोषित टीम इस प्रकार से हैं :-
- आयुष राज – कप्तान
- राजवीर – उपकप्तान
- स्वयं – विकेट कीपर
- सत्यम कुमार – विकेट कीपर
- कृष्ण मुरारी
- आयुष रंजन
- शुभम कुमार
- रवि कुमार
- कुशदेव प्रसाद सिंह
- उज्जवल
- रोशन कुमार
- शानू
- अक्षद उज्जवल
- नमन कुमार
- बबलू कुमार
- प्रेम तिवारी