Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : ब्लू स्टार की जीत में चमके अमन और गुड्डू

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : ब्लू स्टार की जीत में चमके अमन और गुड्डू

by Khelbihar.com
पटना, 3 जून। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबलों में ब्लू स्टार और साधनापुरी सीसी ने जीत हासिल की। ब्लू स्टार ने एलबीएस सीसी को हराया जबकि साधनापुरी सीसी ने एवरग्रीन सीसी को 42 रन से पराजित किया।ब्लू स्टार की ओर से अमन ने 141 रन की पारी खेली जबकि गुड्डू कुमार ने 69 रन बनाये और पांच विकेट भी चटकाये।
ब्लू स्टार बनाम एलबीएस सीसी
टॉस एलबीएस ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ब्लू स्टार ने 30 ओवर में चार विकेट पर 333 रन का स्कोर खड़ा किया। अमन ने 80 गेंद में 13 चौका व 11 छक्का की मदद से 141 रन बनाये। गुड्डू कुमार ने 46 गेंद में 7 चौका व 5 छक्का की मदद से 69 रन की पारी खेली।
जवाब में एलबीएस की टीम 22.2 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन बनाये। इसी समय बारिश हो गई और मैच का परिणाम ब्लू स्टार के पक्ष में चला गया। विजेता टीम के गुडडू कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।संक्षिप्त स्कोर
ब्लू स्टार : 30 ओवर में चार विकेट पर 333, अमन 141, सुधीर गौतम 28, गुड्डू कुमार 69, अश्विनी राज 10, प्रणव राज नाबाद 45, अतिरिक्त 33, एस नफीस बाबू 1/37, रितु राज 2/44, नितिन श्रीवास्तव 1/47
एलबीएस : 22.2 ओवर में 9 विकेट पर 97, शुभम 2/13, एस नफसी बाबू 26,अगस्त्या 30, अतिरिक्त 17, अयांश अवि 1/19, आयुष राज 3/8, गुड्डू कुमार 5/20साधनापुरी बनाम एवरग्रीन सीसी

इस मैच में साधनापुर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। साधनापुरी ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाये। राजवीर ने 33 और रिषभ राज ने 27 रन बनाये। एवरग्रीन के सुजल ने 3 जबकि तेजस्वी ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एवरग्रीन सीसी की टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। दीपक ने 45 रन की पारी खेली। साधनापुरी के अमन चौधरी ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अमन चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
साधनापुरी : 30 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन, शिवम राज 14, रिषभ राज 27, राज वीर 33, सन्नी 26, प्रेम कपूर 10,रवि पांडेय 10, अतिरिक्त 16, ए खान 1/16, मुकेश 2/33, सुजल राज 3/36, तेजस्वी 2/2

एवरग्रीन सीसी : 21.4 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट उत्तम भारद्वाज 25, दीपक 45, अतिरिक्त 18,साहिल 1/13, अमन चौधरी 3/10, शिवम राज 2/25, सन्नी 1/24, मयंक 2/13

Related Articles